ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाया भाजपा ने

कोरबा। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों की तबाही और सेना की शह पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे काले चेहरों को भारत ने बर्बाद कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर से ऐसा संभव हुआ। भारत की बड़ी कार्यवाही पर भाजपा ने टीपी नगर चौक में जश्न मनाया। आतिशबाजी के साथ लोगों का मुंह मीठा कराया गया।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर भारत की सामरिक शक्ति, नेतृत्व की दृढ़ता और सैनिकों के अदम्य साहस का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद को जवाब देने की जो नीति अपनाई है, उसने भारत को विश्व पटल पर मजबूती से खड़ा किया है। यह उत्सव हमारे वीर जवानों के सम्मान में एक छोटा सा प्रयास है।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, नवीन पटेल, रामनारायण सोनी, विकास अग्रवाल, नवीन अरोरा सहित महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में देश की अखंडता व सैनिकों के सम्मान की शपथ ली।