विभिन्न राज्यों की संस्कृति दिखाएंगे बच्चे टैलेंट रनवे में

कोरबा। 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्थानीय लोग विभिन्न राज्यों की संस्कृति के साथ देख सकेंगे कोरबा में। इसका नाम होगा किड्स टैलेंट रनवे 2025। दीनदयाल पीली कोठी में यह आयोजन 11 मई को होगा। इसमें मातृ वंदना सम्मान को भी शामिल किया गया है।


नवप्रभा सेवा समिति की अध्यक्ष कविता सोनी एवं राकेश सोनी ने बताया कि उद्घाटन सत्र में कटघोरा विधायक  प्रेमचंद्र पटेल एवं पंडित दुर्गेश उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि लखन देवांगन कैबिनेट मंत्री, मुख्य वक्ता डॉ. वर्णिका शर्मा अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षक आयोग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर, विशिष्ट अतिथि गोपाल मोदी जिला अध्यक्ष भाजपा कोरबा, विशिष्ट अतिथि हितानंद अग्रवाल पार्षद पूर्व नेता प्रतिपक्ष, अशोक मोदी समाजसेवी, राजकुमार अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम से पहले दो दिवसीय ग्रूमिंग वर्कशॉप 9 और 10 मई को आयोजित की जाएगी। कविता ने बताया कि वे पिछले 5 सालों से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही हैं और दिल्ली के साथ पिछले साल रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में मंच संचालन कोरबा के रविंद्र साहू , ज्योति चोपड़ा एवम जज  रीना साहू , मिताली यदुवंशी, ईशा दास शर्मा , पूर्णिमा सोनी , राहुल अग्रहरि बच्चों के प्रदर्शन का आकलन करेंगे।

कार्यक्रम में सहयोगी कार्यकर्ता जयेश सोनी ,आकांक्षा गुप्ता ,मारिया संगीता इक्का, मोनिका गुप्ता आदि है।