एसीबी की कार्रवाई, आरआई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार

पेंड्रा। गौरेला क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को एक विशेष आपरेशन के तहत राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब अधिकारी ग्राम अंदुल, गौरेला निवासी रंजीत सिंह राठौर से जमीन के सीमांकन और बाटांकन के एवज में 50 हजार रुपये से अधिक की रिश्वत ले रहा था।

जानकारी के अनुसार, रंजीत सिंह राठौर पिछले चार महीने से अपनी जमीन के सीमांकन और बटांकन के लिए राजस्व कार्यालय के चक्कर काट रहे थे।

आरोप है कि संतोष चंद्रसेन और उनके सहयोगी राजस्व कर्मचारी घनश्याम भारद्वाज बार-बार उनका काम टालते जा रहे थे और इस दौरान वे दोनों लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे।

इससे रंजीत बेहद परेशान और मानसिक रूप से त्रस्त हो गया था। परेशान होकर रंजीत सिंह राठौर ने एंटी करप्शन ब्यूरो में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।


शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। योजना के तहत जैसे ही संतोष चंद्रसेन रिश्वत की रकम ले रहा था।


एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंची उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं रिश्वत की रकम दूसरा आरोपित लेकर फरार है।