बलौदाबाजार। किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। टुंडरा तहसील में महिला पटवारी रितेश तंवर और उनके अनौपचारिक सहायक, जो उनके पति बताए जा रहे हैं, पर किसानों से फॉर्मर आईडी बनाने के लिए 500 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सहायक किसान से पैसे लेते नजर आ रहा है।
महिला पटवारी निलंबित:
बता दें कि किसान फॉर्मर आईडी बनवाने पटवारी के पास गया था,,क्योंकि इसके बिना वे जमीन के रिकॉर्ड में सुधार और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते। इसे बनवाने के लिए किसान को पटवारी के पास जाना पड़ता है, लेकिन यहां उनसे अवैध वसूली की जा रही थी। वीडियो सामने आने के बाद राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी को निलंबित कर दिया है।
कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप
इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तो कैमरे में आ गई, इसलिए कार्रवाई हुई, लेकिन कई मामलों में सबूत न मिलने से भ्रष्टाचार जारी रहता है। उन्होंने पहले की एक घटना का जिक्र किया, जहां तहसीलदार द्वारा दुर्व्यवहार के चलते सुहेला तहसील का एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन सरकार ने निष्पक्ष जांच नहीं करवाई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677