एनसीडीसी स्कूल के पास हेलीपैड मैदान बना अखाड़ा, बच्चों के दो गुटों में मारपीट, पुलिस को देख भागे

कोरबा शहर के मध्य स्थित हेलीपैड मैदान इन दोनों अखाड़ा का मैदान बना हुआ है।एनसीडीसी स्थित आत्मानंद हाई सेकेंडरी स्कूल के स्कूली बच्चों के बीच मारपीट का घटना सामने आया है जहां 30 से 40 की संख्या में स्कूली बच्चे हेलीपैड स्थित मैदान पर एकत्रित थे। बच्चों के हाथों में डंडा और ब्लेड रखे हुए थे जहां काफी समय तक एक दूसरे के बीच हाथापाई होता रहा।

दोनों ही गुटों के बीच एक दूसरे को गाली गलौज कर रहे थे वही कुछ देर बाद मारपीट पर उतारू हो गए देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और कई लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल पर कैद किया इसके बाद इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंचते ही पुलिस गाड़ी को देख सभी ऐसे भागने लगे जैसे सभी ने मैराथन दौड़ में भाग लिया हो।

सभी बच्चे चारों दिशा में इधर-उधर भागने लगे कुछ लोग बाइक में मारपीट करने आए हुए थे मौके पर ही उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो बाइक जब्त किया है। लोगों की माने तो स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी मैदान में एकत्रित हुए और दोनों ही अपने एक दूसरे के दोस्तो को बुलाने लगे और सीधा मारपीट की घटना सामने आई स्कूली बच्चों का यह मारपीट का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी मैदान पर दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना सामने आई थी जिसमें कुछ बच्चे घायल भी हुए थे।

इसे लेकर मानिकपुर चौकी पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा था और चौकी में भी तलब किया गया था। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए बच्चों के पालकों को स्कूल में बुलाया गया था और उनको समझाइए दी गई थी।

इससे पहले हुई मारपीट की घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने सख्ती दिखाते हुए स्कूल के प्रवेश गेट पर एक चौकीदार रखा था जहां कोई भी स्कूल से बाहर स्कूल समय में ना निकल सके वहीं आसपास अड्डा बनाने वाले बच्चों को वहां से भगाया जा रहा था लेकिन फिर से यह स्थिति निर्मित हो गई।