जानें इसका सेवन करने का सही तरीका क्या है?
चुकंदर सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर औषधीय गुणों से भरपूर चुकंदर का सेवन करने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुकंदर की तासीर कैसी होती है, ठंडी या फिर गर्म? अगर नहीं, तो आपको इसे अपने डाइट प्लान में शामिल करने से पहले इसकी तासीर के बारे में जान लेना चाहिए।
चुकंदर की तासीर?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चुकंदर की तासीर ठंडी होती है। यही वजह है कि सर्दियों की तुलना में गर्मियों के मौसम में चुकंदर का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। बीटरूट में मैंगनीज, पोटैशियम, आयरन, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन सी समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।
कंज्यूम करने का तरीका
कुछ लोग कच्चे चुकंदर को सलाद में शामिल करके कंज्यूम करते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक चुकंदर को पकाकर या फिर स्टीम करके खाना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप चाहें तो बीटरूट को उबालकर भी कंज्यूम कर सकते हैं। सही मात्रा में और सही तरीके से चुकंदर खाकर आप अपनी सेहत को काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
चुकंदर आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकता है। गट हेल्थ को इम्प्रूव करने के लिए भी चुकंदर का सेवन किया जा सकता है। अगर आपके शरीर में खून की कमी पैदा हो गई है, तो चुकंदर का सेवन करना शुरू कर दीजिए। चुकंदर आपकी ब्रेन हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए भी चुकंदर का सेवन किया जा सकता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677