स्वच्छता की अलख जगाने बस्तियों मोहल्लों में पहुंचेगा निगम का स्वच्छता रथ

कोरबा। ‘कोरबा सफाई में नाम करेगा शान से-आप भी जुड़े स्वच्छ कोरबा अभियान से’ की थीम को लेकर स्वच्छता की अलख जगाने बस्तियों, मोहल्लों में निगम का स्वच्छता रथ पहुंचेगा, शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए स्वच्छ कोरबा अभियान से जुडऩे आमनागरिकों का आव्हान करेंगा।

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं कलेक्टर अजीत वसंत ने निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाई तथा स्वच्छता के प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की अगुवाई में नगर निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्ये, गतिविधियों, आयोजनों की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अब निगम का स्वच्छता रथ  नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड एवं बस्तियों, मोहल्लों, पारों में पहुंचकर आम लोगों के बीच स्वच्छता की अलख जगाएगा तथा अपने कोरबा शहर को स्वच्छ कोरबा- सुंदर कोरबा का सम्मान दिलाने उनकी सहभागिता का आव्हान करेगा।

नगर पालिक निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं कलेक्टर अजीत वसंत ने हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता रथ को रवाना किया।

शुभंकर सोनू बनेगा सफाई का राजा- महापौर श्रीमती राजपूत एवं कलेक्टर श्री वसंत ने इस मौके पर निगम के स्वच्छता शुभंकर (सोनू) का इनोग्रेशन भी किया, जो सफाई का राजा बनकर लोगों को शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति आकर्षित करेगा।