12वीं की परीक्षा में 9152 विद्यार्थी रहे उपस्थित

कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के अंतर्गत 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो गया है। जिले में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों पर नियंत्रण लगाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन कर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

18 मार्च को हायर सेकेडंरी स्कूल के राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेख विषय का परीक्षा संपन्न हुआ।

उक्त विषयों की परीक्षा हेतु कुल 9253 दर्ज बच्चों में से 9152 विद्यार्थी उपस्थित एवं 101 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें राजनीति विज्ञान विषय में 3179 दर्ज बच्चों में 3124 उपस्थित  व 55 अनुपस्थित, रसायन शास्त्र विषय में 3772 दर्ज बच्चों में उपस्थित 3743 व 29 अनुपस्थित, लेखा शास्त्र विषय में 2119 दर्ज बच्चों में उपस्थित 2105 व 14 अनुपस्थित, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र विषय में 179 दर्ज बच्चों में से 176 उपस्थित व 3 अनुपस्थित, वस्तु चित्रण एवं आलेख विषय में दर्ज एवं उपस्थित बच्चों की संख्या 4 रही।

जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुआ एवं एक भी नकल प्रकरण नहीं रहा।