कोरबा। शहर में जगदलपुर पासिंग के साथ vip नम्बर के वाहन क्रमांक CG 17 KL 9001 में ब्लैक फिल्म और पुलिस हूटर लगाकर घूम रहे एक युवक को रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने सबक सिखाया।
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर उस वाहन पर पड़ी, जो काले शीशे और हूटर के साथ सड़कों पर फर्राटे भर रहा था। शक होने पर पुलिस ने वाहन को रोका और जांच की, जिसमें नियमों का उल्लंघन सामने आया।
पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक पेशे से एक सैलून संचालक है, लेकिन अपनी शान दिखाने के लिए उसने गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन लगा रखा था। पुलिस ने तुरंत मौके पर ही गाड़ी से ब्लैक फिल्म और हूटर हटवा दिया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
दरअसल पुलिस वाहन की तरह हूटर लगाकर दौड़ने वाले कई वाहन मिल जाएंगे जिन पर कार्रवाई जरूरी है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना ने बताया कि शहर में इस तरह से अवैध रूप से हूटर और काली फिल्म लगाकर घूमने वालों पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार नजर रखी जा रही है।
ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि लोग कानून का उल्लंघन न करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677