कोरबा। थाना हरदीबाजार में होली त्यौहार शांतिपूर्वक मनाये जाने के लिए थाना हरदीबाजार में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया, बैठक में थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने कहा कि होली पर्व बड़े शांति से मनाया जाए।
उन्होंने लोगों से अपील किया और कहा कि वे होली पर किसी को भी जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाएं, शराब का सेवन न करें और न ही बाइक पर तीन सवारी बैठे, और ना ही प्रतिबंधित मास्क लगाए, और ना ही शराब पीकर घूमें।
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित नायब तहसीलदार,सानू गुप्ता,मदनलाल राठौर, चुलेश्वर राठौर, नरेश टंडन, मुकेश जायसवाल,रमेश अहीर, रामशरण कंवर, लोकेश्वर कंवर सरपंच, अनिल टंडन, युवराज सिंह, बाबूराम राठौर, राजाराम राठौर, निलेन्द्र राठौर, विनोद उपाध्याय, पंकज ध्रुवा,रवि राठौर, नरेंद्र अहीर, विक्की जायसवाल, कृष्णा पटेल, पितर सिंह, विपत कौशिक सहित थाना क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, कोटवार और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677