सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखोली में युवक ने सोशल मीडिया पर ‘माई लास्ट डे’ लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया। सुबह घरवालों ने उसका शव देखा। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। युवक के मोबाइल को जब्त कर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सखोली निवासी विद्यासागर विश्वकर्मा (22) ने बीए द्वितीय वर्ष तक की नियमित पढ़ाई की थी। इस वर्ष स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता खेती बाड़ी करते है।
खेती के काम में मदद करता था
घर में युवक पिता के खेती के कामों में सहयोग करता था। रविवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। विद्यासागर चौधरी भी कमरे में सोने चला गया था। सोमवार की सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
खुदकुशी का ठोस कारण सामने नहीं आया
स्वजन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर दरिमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा। प्रारंभिक पूछताछ में आत्महत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि विद्यासागर विश्वकर्मा ने रात दो बजे फेसबुक पर स्टेटस पोस्ट कर घर में फांसी लगा ली है। मामले में मर्ग कायम किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
यह लिखा सोशल मीडिया पर
आत्महत्या के पहले युवक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर स्टेटस लगाया था। रात लगभग दो बजे उसने लिखा-माई लास्ट डे, सब कोई पता कर के आ आना। अब तो आ जा यार-सीने से लग जा यार। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक के मोबाइल पर सैड सांग बजता हुआ मिला।
इसके कारण आशंका है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाई होगी। पुलिस मामले में स्वजन एवं युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। युवक के मोबाइल को भी जांच के दायरे में रखा गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677