चार दिन के बाद भी नहीं मिली व्यवसायी के पुत्र की लाश, एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

कोरबा में हसदेव नदी के गहरे पानी में समाए ढाबा संचालक के पुत्र अंकित जायसवाल की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। नदी में नहाने के दौरान युवक अंकित जायसवाल पानी में डूब गया था,आज चार दिन बीत गए लेकिन अब तक उसका शव बरामद नहीं हो पाया है।

जिसकी तलाश को लेकर जिला प्रशासन की नगर सेना बिलासपुर एसडीआरएफ और भिलाई एनडीआरएफ की की टीम को बुलाने के साथ ही सूरजपुर से अंडर वॉटर कैमरा मंगाया गया है। जहां युवक की हसदेव नदी में तलाश जारी है। पानी की गहराई अधिक होने के कारण अंकित को तलाशने में दिक्कत हो रही है।

कोरबा में मोरगा पुलिस चौकी अंतर्गत ढाबा का संचालन करने वाले जोगिंदर जायसवाल के पुत्र अंकित जायसवाल 5 तारीख को घर से निकला था और उसके बाद घर नही पहुचा उसका बाइक और चप्पल हसदेव नदी किनारे पाया गया है।

बताया जा रहा है कि हसदेव नदी किनारे एक ग्रामीण ने उसे कूदते हुए देखा था जिसके आधार पर उसका हसदेव नदी में तलाश जारी है। ऐसा लगता है कि युवक ने जानबूझकर खुदकुशी करने हसदेव नदी में छलांग लगाया होगा।

युवक को तलाशने खोजने में पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिला नगर सेना, एसडीआरएफ एनडीआरफ की टीम के साथ ही अंडर वाटर कैमरे की मदद से तलाश जारी है।

अंकित की तलाश में जुटा हुआ है,लेकिन सफलता अब तक नहीं मिल सकी है। सूरजपुर से अंडर वॉटर कैमरा मंगाया गया है,जिसकी सहायता से उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि कैमरे की सहायता से भी अंकित की खोजबीन पूरी नहीं हो सकी।

होमगार्ड विभाग के जिला सेनानी पी बी सिदार ने बताया कि हसदेव नदी में अधिक गहराई होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है 100 फीट से भी अधिक गहरा है नीचे में चट्टान और पेड़ के ठूठ भी है जिसके चलते कांटा करने पर एक कांटा फस गया है जिसे निकाल पाना मुश्किल है टीम के सदस्यों के द्वारा अधिक गहराई पर जाने में फंस सकते हैं वही कोई भी घटना घट सकती है।

इसलिए लिहाज से टीम के द्वारा कुछ सीमित जगह ताकि तलाश की जा रही है वही सूरजपुर से अंडर वाटर कैमरा मंगाया गया है जहां डिस्प्ले लगाकर कैमरे के माध्यम से देखा जा रहा है। इसके अलावा गहराई अधिक होने के कारण वही नीचे का तापमान बहुत ज्यादा ठंडा है।

घटना 5 तारीख की है इसके बाद लगातार अंकित जायसवाल की हसदेव नदी में तलाश की जा रही है मोरगा चौकी पुलिस भी मौके पर मौजूद है और लगातार प्रयास कर रही है। पानी में डूबे अंकित जायसवाल की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है,हालांकि अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस को पूरी उम्मीद है,कि जल्द ही उसका पता चल जाएगा।