चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रायगढ़ जिले में चोरी की बाईक खपाने ग्राहक तलाश रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोटर सायकल बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जेवरीडीह निवासी अलेख राम चौहान ने आज थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया था कि कल सुबह वह अपनी काली-लाल रंग की मोटरसाइकिल (सीजी 13 ए.सी. 2075) लेकर मंगल बाजार बुनगा गया था।

वाहन को रोड पर लॉक कर बाजार में खरीदारी के लिए गया, लेकिन लौटने पर बाइक गायब मिली। थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।