प्रधान न्यायाधीश ने किया उपजेल कटघोरा का निरीक्षण

कोरबा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार साहू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  शीलू सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट वरिष्ठ श्रेणी कटघोरा लोकेश पाटले एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा कु. डिम्पल के द्वारा 26 फरवरी को उपजेल कटघोरा का निरीक्षण किया गया।


उपजेल कटघोरा में 173 अभिरक्षाधीन बंदी तथा 10 सजायफ्ता बंदी सहित कुल 183 बंदी जेल में निरूद्ध पाये गये। अध्यक्ष  के द्वारा उपजेल कटघोरा के सभी पुरूष बैरक में जाकर अभिरक्षाधीन बंदियों से जेल में भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई, अभिरक्षाधीन बुंदियों के प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त किया गया है कि नहीं की जानकारी ली गई।

बंदियों से पूछताछ के दौरान अधिकांश बंदियों के द्वारा बताया गया कि उनके प्रकरण न्यायालय में बहुत लंबे समय से चल रहा है, कुछ गवाही शेष है जिनके उपस्थित होने पर प्रकरण का निराकरण शीघ्र हो सकता है, ऐसे प्रकरणों की सूची सहायक जेल अधीक्षक कोरबा को प्रकरण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

अभिरक्षाधीन बंदियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष तक की सभी बंदियों से पूछताछ की गई तथा  ऐसे बंदी जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है ऐसे बंदियों को नियमानुसार विधिक लाभ प्रदान किए जाने हेतु निर्देश दिया गया।

जेलों में भोजन कक्ष का एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। बीमारियों से बचाव हेतु चिकित्सा सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया गया।  निरीक्षण के दौरान सहायक जेल अधीक्षक सीमा उरांव, उपजेल कटघोरा एवं सभी स्टॉफ ड्यूटी पर उपस्थित थे।