कोरबा। कोरबा-पश्चिम में थाना कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत चोरी कर आगजनी की घटना को अंजाम देने वालेआरोपी को कुसमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुआ माल-मशरूका भी बरामद कर लिया आया हैं।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनेश कुमार भारती, निवासी क्वार्टर नंबर एम-1194, आदर्शनगर, 16 जनवरी को अपने परिवार के साथ निज समारोह में शामिल होने गए थे। 23 फरवरी की सुबह 8 बजे जब वे अपने चाचा के घर से कुसमुंडा लौट रहे थे, तभी घर की देखभाल के लिए चाबी दिए गए व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि क्वार्टर से धुआं निकल रहा है। जब उसने ताला खोलकर अंदर देखा, तो पाया कि कमरे में आग लगी हुई थी और सामान जल रहा था।
उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। चोरों ने घर की पिछली दीवार तोडक़र प्रवेश किया और चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी, जिससे लगभग 30,000 से 40,000 रुपए की क्षति हुई।
पुलिस जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पुरानी रंजिश के चलते चोरी व आगजनी करना स्वीकार किया। चोरी किया गया सामान जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रुपक शर्मा, प्रधान आरक्षक रंजन देवांगन, आरक्षक संजय तिवारी और खगेश्वर साहू की अहम भूमिका रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677