यातायात सिग्नल से भिड़ी एंबुलेंस, बाल-बाल बचे लोग

कोरबा। नगर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी चौक पर एक एंबुलेंस यातायात सिग्नल से टकरा गई। बताया जा रहा हैं कि चालक नशे की हालत में था। वह लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन वाहन चालक सुरक्षित है।

घटना में मौके से गुजर रहे कई बाइक सवार भी बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से एंबुलेंस को हटवाया गया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के मुताबिक वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।