राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी के सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही आई सामने, बाल-बाल बचा ट्रेलर चालक

कोरबा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी कोरबा-उरगा-चांपा के निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज का आरई वाल पैनल अचानक ट्रेलर के केबिन ऊपर जा गिरा। जिससे ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक बाल-बाल बच गया।

NH 149 बी कोरबा-उरगा-चांपा के निर्माण का कार्य एक निजी ठेका कंपनी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लोगों ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

जहाँ पर ब्रिज का बड़ा आरई वाल पैनल ट्रेलर के ऊपर गिरा उस मार्ग पर 24 घंटे छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही होती रहती है। इस तरह की लापरवाही कहीं ना कहीं राहगीरों के लिए मुसीबत बन सकती है। इस घटना के बाद से बरपाली ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है।