घोघरानाला चीतापाली में 575 लीटर महुआ शराब जप्त, भट्ठी नष्ट किया

अवैध शराब पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

कोरबा-उरगा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु असामाजिक तत्वों की धरपकड़, वारंटियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब निर्माण-बिक्री करने वालों के विरूध्द सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।


इसके परिपालन में थाना उरगा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घोघरानाला ग्राम चीतापाली में दबिश देकर भट्ठी चढ़ाकर महुआ शराब निर्माण करने वाले स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया।

शराब निर्माण करने वाले व्यक्ति नाला पार कर भागने में सफल हो गए किन्तु मौके से उरगा पुलिस द्वारा 4 नग 20-20 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बा, 49 नग 5-5 लीटर वाले जेरीकेन भरा हुआ, 4 नग पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में भरा हुआ कुल 575 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने का बर्तन जप्त किया गया। लगभग 1000 किलो महुआ लाहन एवं भट्ठी को नष्ट किया गया।

थाना उरगा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में थाना उरगा के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र मरकाम, आरक्षक नरेश टाण्डेल, अजय यादव, महासिंह सिदार, प्रेम साहू, उमेश मैसना, झंगल मंझवार, सूर्या खुंटे, अनुराधा कंवर के द्वारा किया गया।