कोरबा। रिटर्निंग आफिसर (नपा) नगर पालिका परिषद बॉकीमोंगरा के द्वारा श्रीमती नासिन बाई भारद्वाज,प्रभारी प्राचार्य शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला,घुड़देवा विकास खण्ड कटघोरा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है।
उपरोक्त संदर्भित पत्र में लेख है कि स्थानीय निर्वाचन 2025 में दल क्रमांक. 06 मतदान क्रमांक 26 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुड्देवा कक्ष क्रमांक. 17 में पीठासीन अधिकारी के रूप इनकी ड्यूटी लगाई गई थी किन्तु रिटर्निंग आफिसर (नपा) एवं सेक्टर अधिकारी सेक्टर क्रमांक 03 को बिना सूचना दिये दिनांक 10.02.2025 को रात्रि 7 बजे से अपने मतदान केन्द्र से अनुपस्थित थीं।
उनका यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, जो छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरूध्द है।
कहा गया है कि इस संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर देना सुनिश्चित करें। जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने एवं समयसीमा में प्राप्त नहीं होने पर विरूध्द में एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी स्वयं की होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677