कोरबा । दो दिन पहले हुए नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी को वोट न दिए जाने के संदेह में किराएदारों को मकान मालिक ने पिटवा दिया। मकान में तोड़फोड़ कर धमकी दी गई कि तुम लोगों ने पैसा तो ले लिया लेकिन वोट नहीं दिया है इसका खामियाजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा। सूचना मिलने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तब जाकर किराएदारों की जान बची।
कोरबा जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत आने वाली पोखरी बस्ती में थोड़ी देर पहले जमकर हंगामा हुआ। बस्ती के लोगों ने बताया की बुधवारी बस्ती निवासी सिद्धार्थ यादव ने यहां बेजा कब्जा में मकान बनाकर किराए पर दिया हुआ है ,वह आज यहां पहुंचा और लोगों को धमकाने लगा कि तुम लोगों ने चुनाव में पैसा तो ले लिया है लेकिन वोट नहीं दिया है।
इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ ।सिद्धार्थ और उनके साथ आए लगभग दो दर्जन लोगों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
महिलाओं ने बताया की पहले तो समझ में ही नहीं आया की सिद्धार्थ और उसके साथी तोड़फोड़ और मारपीट कर क्यों रहे हैं बाद में पता चला ईसका कारण नगरीय निकाय चुनाव है।
बस्ती में हो रही मारपीट की सूचना मिलने पर 112 की दो टीमें मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस कर्मियों ने बस्ती के लोगों से बातचीत की और फिर उन्हें समझाईस दी कि आप लोग विवाद ना करें और जो कुछ हुआ है उसकी सूचना थाना चलकर दर्ज कराए।
बहरहाल पोखरी बस्ती में इस मारपीट और मारपीट के बाद लोगों में आक्रोश है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677