बिलासपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। लोफंदी निवासी पवन कश्यप, जिसने शराब का सेवन किया था, अचानक तबीयत बिगड़ने पर 8 फरवरी को लोफंदी के हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी मौत हृदयगति रुकने के कारण हुई, लेकिन असली वजह का पता बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। चुनाव के दौरान आसानी से शराब उपलब्ध होने को लेकर मृतक के परिजनों ने प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि मामले को दबाने का प्रयास किया गया तो वे चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन करेंगे।इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जहरीली शराब के कारण अभी चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें से एक मरीज को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677