रायपुर। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से बढ़ा दी गई है. अब 23 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं. पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी।
वहीं इस भर्ती के लिए अब ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो सिर्फ विधि स्नातक हैं. दरअसल पहले लॉ ग्रेजुएट होने के साथ ही अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना भी जरूरी था. अब इस शर्त को हटा दिया गया है।
इस संबंध में सीजीपीएससी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के परिपालन में यह शर्त हटाई गई है. इसके साथ ही आवेदन की तारीख भी बढ़ाई गई है. कुल 57 पदों पर सिविल जज की भर्ती होगी. इसके लिए 26 दिसंबर 2024 से आवेदन भरे जा रहे हैं।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2025 थी, इसे अब 23 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी सीजीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677