धमतरी। शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे मृतक शंकर ढीमर पिता कृष्णा ढीमर उम्र 24 साल निवासी मराठा पारा अपने साथी प्रार्थी रितेश पेंडरिया के साथ मराठा पारा निवासी हीरा गोंड के घर छठी कार्यक्रम में खाना खाने गया था. वहां से दोनों करीबन 11:30 बजे वापस आकर मराठा मंगल भवन के पास पीपल पेड़ के नीचे बैठे थे, उसी समय आरोपी कुई तथा जन्मदेव दोनों इसके पास आए और क्या मेटर है? बोलकर दोनों अपने पास रखे चाकू से शंकर के सीना, पेट और जांघ में पांच 6 बार वार कर घायल कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल शंकर ढीमर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट और हत्या करने वाले दोनों आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पूछताछ में आरोपी कुई ऊर्फ मोनू गोंड ने बताया है कि दो तीन दिन पूर्व मृतक शंकर ढीमर आरोपी के मामा का साइकिल को अपने पास रखा हुआ था और वापस नहीं कर रहा था, जिसके कारण से मन मुटाव था. आरोपी की मां की 3 दिन पहले मृत्यु हुई थी जिसका तिजनाहवन का कार्यक्रम था, जिसमें दूसरा आरोपी जन्मदेव शामिल होने आया था।
दोनों आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में धारा 103 (1) 351(2)3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. दोनों आरोपी आपस में जीजा और साला हैं।
आरोपियों का नाम
कुई ऊर्फ मोनू गोंड (29 वर्ष) पिता हिरउ राम ध्रुव, निवासी मराठा पारा, धमतरी
जन्मदेव सोरी (20 वर्ष) पिता हिरदयाल सोरी, निवासी पिपरौद, थाना मगरलोड, जिला धमतरी
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677