बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन और अन्य लोगों की भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। जिससे करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे में आवागमन बाधित रहा।

जानकारी के मुताबिक यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सनत कुमार वैष्णव उम्र (50 वर्ष) रानीगांव निवासी के रूप में हुई है। सनत सोमवार की रात करीब 8 बजे के आसपास नेशनल हाईवे को पार कर रहा था। उसी समय रतनपुर से बिलासपुर तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौका पाकर कार सवार फरार हो गया।

घटना के बाद देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस के समझाइश के बाद भी ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार देर रात तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तात्काल सहायता राशि दी, जिसके बाद लोग शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है है।