कोरबा। नगर पालिक निगम के प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम द्वारा निगम क्षेत्र के वार्डो में क्रमश: निर्धारित कार्यक्रम अनुसार स्वच्छता का महाअभियान संचालित किया जा रहा है।
विगत 25 जनवरी से प्रारंभ हुए इस महाअभियान के तीसरे दिन आज वार्ड 22 शिवाजीनगर व 23 पं.रविशंकर शुक्ल नगर में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई गई।
इस दौरान निगम कालोनी, एचआईजी आवासगृह, सुभाष नगर, कटहल गार्डन के पीछे एमपी नगर, शिवाजीनगर, पं.रविशंकर शुक्ल नगर, कृष्णानगर सहित इन वार्डों की विभिन्न बस्तियों, मोहल्लों, मुख्य व आंतरिक सडक़ों में वृहद पैमाने पर साफ-सफाई के कार्य कराए गए, नाले-नालियां की सफाई, सडक़ किनारे की बर्म व झाडिय़ॉं, धूल, मिट्टी के टीले आदि की सफाई करते हुए उत्सर्जित कचरे का तुरंत उठाव व परिवहन आदि के कार्य एक अभियान के रूप में संपादित कराए गए।
स्वच्छता अभियान के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा के साथ ही उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, अखिलेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, राहुल मिश्रा, विनोद गोंड़, आकाश अग्रवाल, प्रमोद जगत, रामप्रसाद मिर्री, रामू पाण्डेय सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारीगणों, सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677