तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटने से हेल्पर की मौत, बाल-बाल बचा चालक

कोरबा । दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल दीपका खदान के कांटा नंबर 9 के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया जहां इस हादसे में वाहन के हेल्पर की वाहन में दबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल दीपका थाना पुलिस को दी गई।


बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 6045 क्रमांक एसईसीएल दीपका खदान के कांटाघर  नंबर 9 पर कोयला लोड करने जा रहा था इस दौरान वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण पलट गया ट्रेलर वाहन का हेल्पर वाहन में ही दब गया चालक किसी तरह वाहन से बाहर निकला और हेल्पर को बचाने का प्रयास कर रहा था आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में दबे हेल्पर को बाहर निकल गया लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी इस हादसे में चालक को भी चोंटे आई हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन हिंद कंपनी जो काफी लंबे समय से दीपका खदान में कोयला परिवहन का काम लगा हुआ है। मृतक आशीष डहरिया 20 वर्षीय जांजगीर जिले के बुडगहन का रहने वाला था। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के कंपनी इंचार्ज से संपर्क किया।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया गया। वहीं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए खदान में वाहनों की कतार लग गई थी जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचे क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया जिसके आवागमन शुरू हुआ।