बिलासपुर/कोरबा – गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित एकादश दीक्षांत समारोह में कोरबा जिले की बालको निवासी छात्रा फरीन कुरैशी बी.कॉम. (ऑनर्स) में विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित थे।
फरीन बालको कोरबा निवासी स्व. इक़बाल अहमद कुरैशी और श्रीमती नजमा खातून की पुत्री एवं पैरालीगल वॉलेंटियर विधिक सेवा प्राधिकरण मो आवेश कुरैशी की बहन हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और अपने परिवार को दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677