कोरबा। बांकीमोंगरा के भीमसेन मंदिर प्रांगण में स्ट्रीट लाईट बदलने एवं मंदिर परिसर के समीप आवासीय क्षेत्र में सूखे बरगद पेड़ को हटाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से आवेदन किया गया है।
इस संबंध में कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर निवासी वार्ड 63 बांकीमोंगरा ने सीएमओ को अवगत कराया है कि वार्ड में भीमसेन मंदिर प्रांगण के सामने पूर्व में बड़ी स्ट्रीट लाईट लगी हुई थी। वह पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है।
उसे तत्काल सुधरवाने की कृपा करें एवं मंदिर के समीप ही एक बड़े बरगद का पेड़ है जो पूर्णत: सूख चुका है। उक्त पेड़ के नीचे बिजली के तार तथा उसके आसपास मकान स्थित हैं जिसके कारण इस बड़े वृक्ष से हमेशा जान-माल का खतरा बना हुआ है। भविष्य में कभी भी कोई अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677