कोरबा । करतला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेहरचुआं के दैहानभांठा मोहल्ला में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण करीब 20 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप्प है। ग्रामवासियों ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने कलेक्टर से गुहार लगाई है।
ग्रामवासियों ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि ग्राम बेहरचुआं मोहल्ला दैहानभांठा में लगभग 120 परिवार निवास करते हैं। मोहल्ले में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित रामपुर करतला के द्वारा विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया था जो 20 दिन पूर्व जलकर पूरी तरह से खराब हो गया है, जिस कारण मोहल्ले में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गया है। बिजली के अभाव में पानी की भी विकराल समस्या उत्पन्न हो गयी है साथ ही उमस भरी गर्मी से छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों को पढऩे-लिखने में भी समस्या हो रही है।
रामपुर करतला जोन में इस बात की शिकायत की गई है परंतु उनके द्वारा अभी ट्रांसफार्मर नहीं है, जब आयेगा तब लग जायेगा कहकर लगातार घुमाया जा रहा है।
ग्रामवासियों कुमारी बाई पटेल, नरेश प्रसाद पटेल, प्रकाश साहू, श्याम पटेल, सिताराम, गोरेलाल पटेल, महेत्तरु राम उरांव, छबीलाल उरांव, राकेश उरांव, तीज राम, सोमनथ बाई, नरसिंह उरांव, इंद्रसाय उरांव, शंकर लाल, अजीत राम, रामसिंह, गंगाराम, ईश्वर लाल, राजेश साहू, बुधवारी, पुष्पा साहू, जानकी बाई, महादेव, राजा राम, शरवन, लोमेश, धनकुंवर आदि ने कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित रामपुर करतला जोन के प्रभारी अधिकारी को ग्राम बेहरचुआं, मोहल्ला दैहानभांठा में ट्रांसफार्मर लगाये जाने निर्देशित किया जाए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677