दीपिका खदान में चोर गिरोह सक्रिय, बाइक लेकर फरार हुआ शातिर, चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोरबा में दीपका खदान के पार्किंग से सल करने की बाइक का चोरी का मामला सामने आया है जहां चोर की शादी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नकाबपोशी युवक पैदल पहुंचता है उसके बाद बाइक को बड़े शातिराना अंदाज में चोरी कर मौके से फरार हो जाता है।

दीपका थाने में वाहन मालिक ने चोरी की शिकायत की है इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पतासाजी में जुट गई है। एसईसीएल दीपका खदान में साबेल मशीन का ऑपरेटर के पद पर दूजराम एसईसीएल में पदस्थ है। खदान में रोज की तरह बाइक क्रमांक सीजी 12 एन 3611 में खदान ड्यूटी पर गया था वाहन स्टैंड में बाइक को खड़ी कर खदान के फेस पर काम करने चला गया ड्यूटी खत्म कर वापस लौटा तो बाइक उस जगह पर नहीं थी उसने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला तब बेरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जाने पर एक युवक दूज राम की बाइक को ले जाते नजर आया।