ग्राम सिल्ली मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामेश्वरी विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य, सरपंच वीरेंद्र सिदार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली एसएन साहू , प्राचार्य ज्योति शुक्ला, मनीदास मानिकपुरी एवं सभी विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष व सदस्य सहित गणमान्य नागरिक, संकुल के सभी प्रधान पाठक शिक्षक- शिक्षिकाएं माताएं व बच्चों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया, जो लोगों का मन मोह लिया। जन प्रतिनिधियों द्वारा संकुल के नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर फूलमाला लादकर मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही शासन द्वारा प्रदत्त निश्शुल्क पाठयपुस्तक, गणवेश का वितरण किया गया। जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर जगत ने बच्चों को अब तक के जीवन में मां- बाप की प्रेरणा को शामिल करके नित्य एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने प्रेरित किया। इससे सफलता आपके कदम चूमेगी।
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जो विद्यार्थी टापटेन रिजल्ट लाएगा, उसे दो लाख रुपये का इनाम, साथ ही दिल्ली की सैर कराया जाएगा। विजय बहादुर सिंह जगत को स्कूल की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि स्कूल में बाथरूम की सुविधा नहीं हैं। इस पर विजय बहादुर सिंह जगत ने तत्काल स्कूल को बाथरूम बनवाने के लिए पचास हजार रुपए की राशि स्कूल प्रबंधन को दिया। कार्यक्रम में संकुल परसदा सीएसी विनय पांडेय, नीरज कोशले अशोक उपाध्याय, नागेंद्र मरावी, पीतांबर सिदार, पुष्पा जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, रामप्रसाद मरकाम, मनेंद्र पांडे, झूलेलाल साहू, चंद्रा प्रकाश शाह ने बच्चों को अध्यापन करने की प्रेरणा दी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677