कुएं में चार ग्रामीणों की मौत पर जताई संवेदना
कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली डिपरापारा में विगत दिनों हुए घटनाक्रम में पिता-पुत्री, भांजा और पड़ोसी समेत चार लोगों की मौत की खबर मिलने पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जुराली पहुंच कर पीडि़त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना जताई।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत सोमवार को कुएं में हुए चार ग्रामीणों जरहू राम पटेल, कु. संगीता पटेल, कली राम पटेल, मनबोध पटेल के निवासरत ग्राम जुराली पहुंच कर मृतकों के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अपनी गहरी संवेदना जताई व ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दौरान पर पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, डॉ. शेख इश्तियाक, राजीव लखनपाल, अमन हसन सहित काँग्रेस पदाधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677