भूअधिग्रहण कर योजनाबद्ध तरीके से खदान का किया जाए विस्तार

कोरबा  छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे कोयला सचिव अमृत लाल मीणा (भाप्रसे)

कोरबा । एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा में पर्यावरणीय पहलुओं का ध्यान रखते हुए समय अनुसार भू-अधिग्रहण कर योजनाबद्ध तरीके से खदान विस्तार योजना के क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया।
अपने प्रवास के दौरान एसईसीएल की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद तथा एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीक संचालन एसएन कापरी, निदेशक तकनीक योजना- परियोजनाएन फ्रैंकलिन जयकुमार एवं निदेशक कार्मिक बिरंची दास उपस्थित रहे।

बैठक में एसईसीएल के मेगाप्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों द्वारा पावरपाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मेगा प्रोजेक्ट्स में उत्पादन-उत्पादकता, कोयला प्रेषण में फर्स्ट-माइल कनेक्टिविटी, खदान विस्तार, भूमि-अधिग्रहण, पर्यावरण आदि विभिन्न विषयों पर कोयला सचिव मीणा को जानकारी दी गई एवं आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान मीणा ने वीसी के माध्यम से जुड़ीं महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नीनु इटियेरा से कोयला प्रेषण एवं रेल रैकों की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा की।

बैठक में सीईआरएल- सीईडब्लूआरएल टीम से चर्चा करते हुए मीणा ने रेल कारिडोर परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। इसके साथ ही वन एवं पर्यावरण, योजना/परियोजना, विक्रय- विपणन, भू-राजस्व आदि से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गयी। इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे कोयला सचिव अमृत लाल मीणा एवं कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद का सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा ने आत्मीय स्वागत किया।