केवि-4 में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कोरबा। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक04 में कक्षा बालवाटिका- 3 और कक्षा पहली के लिए विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रचार्य श्रीमती संध्या लकड़ा, मुख्य अतिथि डॉ. फरहाना अली प्राचार्य स्याहीमुड़ी, श्रीमती जेआरवी आनंद प्राचार्य अयोध्यापुरी, अभिभावकगण और शिक्षक उपस्थित रहे। 


दीप प्रज्वलन पश्चात मुख्य अतिथियों व प्रचार्या का स्वागत किया गया। प्राथमिक विभाग के बच्चों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक विभाग की प्रभारी मुख्य अध्यापिका सुश्री रीतु ने विद्याप्रवेश कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रवेश प्रभारी विनोद कुमार वर्मा पीजीटी (भौतिकी) ने तिमाही शुल्क भुगतान विधि से अवगत कराया। मुख्य अतिथि डॉ. फरहाना अली ने केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा स्तर के महत्व को बताते हुए यहां प्रवेश होने पर बच्चों व उनके अभिभवकों को बधाई प्रेषित किया। अभिभावकों ने भी अपना अनुभव साझा किया। विनोद कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया।