शराब के नशे में आता है लेपरा स्कूल का एक शिक्षक मनमानी के किस्से आम, व्यवस्था पर बुरा असर

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत लेपरा ग्राम पंचायत के मिडिल स्कुल मे पदस्थ शिक्षक की मनमानी पर विभाग के अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं है। वे अपने हिसाब से यहां आते हैं और विशेष भूमिका निभाने से परहेज करते हैं। विद्यालय की व्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को अग्रणी करने के लिए बच्चों को हर सुविधा मुहैया करा रहा है लेकिन अगर शिक्षक विद्यालय ही न जाये ऐसे मे यें सुविधा का कोई मतलब नहीं। लेपरा मिडिल स्कुल मे पदस्थ शिक्षक इतवार सिंह श्याम इस सत्र में स्कुल खुलने के बाद एक भी दिन अपनी हाजरी नहीं दर्ज कराई है वही इंग्लिश व गणित जैसे बहुत महत्वपूर्ण विषय की पढ़ाई से बच्चे वंचित हो रहे हैं बच्चों का कहना है की इतवार सिंह कभी आते हैं तो कभी नहीं आते हैं पिछले कई दिनों से इस शिक्षक को स्कुल में नहीं देखा गया है।