एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत में आज तड़के सुबह एक व्यक्ति का शव देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर रेल फाटक पार कर भुट्टा चौक स्थित देशी व विदेशी शराब में आज तड़के सुबह एक व्यक्ति का शव देखा गया। जिसकी सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई। कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे,शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मृतक की पहचान एसईसीएल कुसमुंडा कर्मी, दलप्रताप सिंह पिता स्वर्गीय बबलू प्रताप सिंह उम्र लगभग 47 वर्ष के रूप में हुई जो की एसईसीएल कुसमुंडा में डंफर ऑपरेटर के पद में पदस्थ था। मृतक मूलतः अनूपपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला था,बीते दो वर्ष पूर्व मनेंद्रगढ़ एरिया से ट्रांसफर होकर कुसमुंडा आया हुआ था,बताया जा रहा है की मृतक शराब पीने का आदि था,आशंका जताई जा रही है की अधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।