ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन द्वारा  स्कूल में पौधारोपण

कोरबा। 1 से 7 जुलाई तक मनाए जा रहे वन महोत्सव के उपलक्ष्य में ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन द्वारा पंप हाउस कॉलोनी स्थित बाल विहार हायर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण किया गया। विभिन्न फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर ट्रीवार्ड्स संस्था के संस्थापक आनंद गोयल द्वारा छात्रों के साथ पौधारोपण किया गया।

विद्यार्थियों को जीवन में पौधों के महत्व से अवगत कराते हुए श्री गोयल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। बच्चों को पौधों के संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य केएम बिनिल, शिक्षक इरशाद आलम, शिक्षिका जानकी यादव, शाहीन खान, ट्रीवार्ड्स फाउडेशन के सदस्य संजीप गुप्ता, गनेश महत, प्रमोद चौहान उपस्थित थे।