भानुप्रतापपुर। कांकेर जिल के भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास आज सुबह एक तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया है. तेंदुआ एक घर के आम पेड़ पर घंटों से बैठा हुआ है. शहर में तेंदुए के आने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इसकी सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं आसपास के लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है. पेड़ पर बैठे तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुआ कितने आराम से बैठा हुआ है।
बता दें कि भानुप्रतापपुर जंगलों से घिरा हुआ है.ऐसे में जनगली जानवरों का शहर में आना आम बात है. कई बार शहरी क्षेत्र में भालू में घूमते पाए गए हैं. लेकिन पहली बार ऐसा है कि शहर के बीचों बीच तेंदुआ पहुंचा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677