बाइक से 2700 किमी का सफर कर शहर का युवा पहुंचा ऋषिकेश

कोरबा । कुसमुंडा के रवि कुजूर ने भारत के सबसे ऊंचे बंगी जंप, ऋषिकेश तक 2700 किलोमीटर का सोलो बाइक ट्रीप सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह यात्रा उन्होंने पांच दिनों में ही पूरा कर लिया।

पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर और यूट्यूबर रवि लंबी यात्राओं के शौकीन हैं और मौका मिलने पर मोटरसाइकल पर लंबी यात्रा पर अकेले ही निकल पड़ते हैं। इस बार की यात्रा में वे पहले दिन 680 किमी की यात्रा कर पहले रायबरेली पहुंचे। दूसरे दिन 618 दूरी किमी तय कर तपोवन, ऋषिकेश पहुंचे। तीसरे दिन 117 किमी दूरी तय कर भारत के सबसे ऊंचे जंपिंग स्थल बंगी जंप पहुंचे जहां गंगाघाट, रामझूला पहुंचकर गंगा आरती में भाग लिया। चौथे दिन वापसी में 710 किमी की दूरी तय कर बांदा पहुंचे।


फिर पांचवे दिन 550 किमी की दूरी तय कर वापस कोरबा पहुंच गए। साहसिक यात्राओं के अलावा रवि को जुगाड़ की चीजों से नये-नये उपकरण बनाने का भी शौक है। पिछली होली में उन्होंने जुगाड़ की चीजों से सूखे रंग-गुलाल उड़ाने की बड़ी-सी पिचकारी बनाई थी जिसमें रंग-गुलाल भरकर चलाने से रंग-बिरंगी बदली छा जाती है।