कोरबा : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर नशे की हालत में एक व्यक्ति ने महिला के साथ मारपीट किया। इतना ही नहीं चाकू की नोंक पर महिला के सिर को जलते तंदूर भट्ठे में डालने की कोशिश कर जलाने का प्रयास किया।
घटना पुलिस चौकी मोरगा थाना बांगो अंतर्गत ग्राम परला की है। यहां निवासरत मनीता तिग्गा 22 वर्ष करीब एक वर्ष से मिश्रा ढाबा कापानवापारा में झाड़ू पोंछा व बर्तन धोने का काम करती है। 25 जून की शाम ढाबा के किचन में काम कर रही थी, तभी गांव का ही निवासी अविनाश खलखो शराब पीकर किचन में घुस गया। उसने मनीता से शराब पीने के लिए दो सौ रूपये मांगे। तब मनीता ने पैसा नहीं होने की बात कही, इस पर अविनाश ने उसके साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया। दस मिनट बाद अविनाश फिर ढाबा के अंदर किचन में आ गया और अपने पाकिट से सब्जी काटने का चाकू निकालकर जान से मारने की नीयत से मनीता के गले में अड़ा दिया।
इस बीच ढाबा संचालक अतुल उपाध्याय एवं मिस्त्री तुफेल ने बीच बचाव कर चाकू को छीन लिया, तब अविनाश महिला के सिर को पकडक़र जान से मार दूंगा, कहते हुए जलते तंदूर के डालने का प्रयास किया। घटना को देख कर पुन: अतुल उपाध्याय व तुफेल ने बीच बचाव किया। अन्यथा मनीता को वह जान से मार देता। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर ले गई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 307, 327, 506, 294 के तहत जुर्म दर्ज विवेचना में लिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677