रायगढ़: गेरवानी चौक एवं जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास 02 ट्रक और 02 माजदा वाहन में परिवहन किये जा रहे अवैध कबाड़ को पकड़ा गया है जिसमें पुलिस ने एक उपलब्धि के तौर पर ट्रक चालकों पर कार्रवाई की है जबकि ट्रक में लोड कबाड़ मालिक व कबाडियों को इसमें अभयदान दिया है।
जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा पुलिस ने जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास वाहन चालक कमलेश चौधरी के ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 9986 में लोड 16.260 टन कबाड़ कीमत 3,52,000 तथा वाहन चालक अरविंद यादव के ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6389 में लोड 13 टन कबाड़ 2,86,000) का किया गया । इसी प्रकार गेरवानी चौक पर वाहन चालक सुभाष शर्मा के माजदा क्रमांक सीजी 13 एपी 2654 में 8.250 टन कबाड़ (कीमत 1,76,000) एवं गेरवानी चौक पर वाहन चालक गुड्डू कुमार गोस्वामी के माजदा सीजी 13 ए.आर. 1693 में 6 टन स्क्रैप कीमत 1,32,000) की जप्ती की गई है । इस प्रकार चारों वाहन से कुल 43.51 टन लोहा-टीना का कबाड़ कीमत 9,46,000 का जप्त किया गया है।
वही इस कार्रवाई में कमलेश चौधरी पिता स्वर्गीय बांकेलाल चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश ,अरविंद यादव पिता भोरित यादव उम्र 40 साल निवासी सुल्तानी पंडुल थाना परसविधा जिला जहानाबाद (बिहार),सुभाष शर्मा पिता स्वर्गीय रामकुमार शर्मा उम्र 52 साल निवासी बरगढ़ थाना जिला बरगढ़ हाल मुकाम गढ़उमरिया थाना जूटमिल जिला रायगढ़, गुड्डू गोस्वामी पिता स्वर्गीय इंद्रदेव गोस्वामी 32 साल निवासी लोहार सिंह थाना पिपराटांड थाना पलामू (झारखंड) ये सभी वाहन चालक है।
वाहन चालकों के पास कबाड़ परिवहन का वैध कागजात नहीं होने पर थाना पूंजीपथरा में इस्तगासा क्रमांक 4, 5, 6, 7/2024 धारा 41(1-4)सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत कार्यवाही किया गया है।
शांति भंग के आरोप में कार्रवाई
पकड़े गए चालक थाने से निकलने के पश्चात वाहन चालकों द्वारा कार्रवाई को लेकर गवाहों को शिकायत कर कार्यवाही कराए हो कह कर गाली गलौज कर रहे थे जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दिया फिर भी वे पुलिस के समक्ष गवाहों से झगड़ा मारपीट पर उतारू हो गए शांति भंग की अंदेशा पर टीआई पूंजीपथरा द्वारा चारों वाहन चालकों पर पृथक-पृथक धारा 151/107,116(3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही किया गया है ।
संरक्षण से बढ़ रही है चोरी, शिकायत तक सीमित
जिले में कबाड़ी चोरों का मकड़जाल फैला हुआ है गली मोहल्ले में कबाड़ के धंधे का संचालन हो रहा है। कबाड़ी व्यवसायी बेखौफ होकर पुलिस के संरक्षण में अपने धंधे को चला रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा बीते 4 साल से कबाड़ी हो पर कार्रवाई नगर नहीं है । जिसकी रिकॉर्ड पुलिस विभाग के दस्तावेज बयां कर रहे हैं। इन सभी के बीच ये चोर, शहर के सरकारी समाप्ति, जैसे केलो पुल में लगे रेलिंग, चोर छात्रावास में लगे लोहे से संबंधित खिड़की दरवाजे, लोगो के घरों से कबाड़ व लोहे की चोरी, मैरीन ड्राइव में एंगल चोरी, एसएलआर सेंटर व अन्य कई सरकारी व आमजन के घर मे चोरी हो चुकी है। कबाड़ चोर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं। फिर भी कार्रवाई नदारद है।
कबाड़ में खप रहा है चोरी का समान
जिले में लंबे समय से लोहे व अन्य समान की चोरी बेतहाशा बढ़ गया है। ये चोरी करने वाले चोर औने पौने दाम में कबाड़ दुकान में बिक्री कर देते है। वही कबाड़ संचालकों पर कार्रवाई नहीं होने से यह दुकानदार भी बेखौफ होकर खरीदी बिक्री करते हैं। इस प्रकरण में भी अगर कड़ाई व सघन जांच होती तो यह स्पष्ट तौर पर कबाड़ का मालिक व किस दुकान से कबाड़ आया है इसकी पुष्टि हो जाती । किंतु पुलिस ने केवल चालको पर 379 आइपीसी के तहत अपराध दर्ज कर खानापूर्ति कर दी गई।
गली मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग में हजारों दुकान
एक तरफ जहां चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है तो दूसरी और कबाड़ दुकान भी पिछले कुछ सालों में तेजी से खुल चुके हैं। शहर के गली मोहल्ले से लेकर नेशनल हाईवे राज्य मार्ग, उद्योग वाले इलाके एवं गांव के इर्द-गिर्द में हजारो दुकान खुले हैं। यहां बेखोफ होकर कबाड़ खरीदी बिक्री होती है।उद्योग जगत, घर मकान गोदाम से चोरी गई माल को खपाया जाता है। पूर्व में भी कई बार यह सामने आ चुका है कि चोरी का माल कबाड़ दुकान और गोदाम में पाया जाता है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई भी कर चुकी है लेकिन इन दिनों कार्रवाई के अभाव में यह गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677