रायगढ़ : जिले में करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई है, बताया गया है कि, पड़ोसी के घर में खेलने के दौरान कूलर के संपर्क में आने से बालक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से घर में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना विजयपुर थाना चक्रधर नगर क्षेत्र की है। ओमकार साहू पिता सत्यनारायण साहू उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम विजयपुर थाना चक्रधर नगर का रहने वाला हैं। बालक के पिता ने पुलिस को बताया कि वह कैंटीन – का संचालन करता है, ओमकार तीन भाई बहन में छोटा है और 5 वीं में पढ़ाई करता – था। 17 जून की शाम साढ़े 4 बजे अपने पड़ोस के शेखर सिदार के घर में खेल रहा था, तभी वह खेलते खेलते करंट प्रवाहित कूलर के संपर्क में आ गया।
इस घटना से वह जब तक कुछ समझ पाता, तब तक ओमकार झुलसते हुए अचेत होकर जमीन में धराशायी हो गया। इस घटना को जब घर के सदस्यों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां कुछ देर उपचार चला, ततपश्चात् उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677