कोरबा। एफएलएन प्रशिक्षण हाई स्कूल ढिटोरी करतला जिला कोरबा (छ ग) में 4 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण प्रथम चरण दिनांक 10/06/24 से 13/06/24 तक चला । इस एफएलएन प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक करतला में तीन जोन बनाया गया है जोन 1 करतला, जोन 2 बरपाली और जोन 3 ढिटोरी है। जोन 3 ढिटोरी में जोन प्रभारी प्राचार्य कृष्णमुरारी यादव और मेंटर एस आरजी श्रीमती श्रद्धा शर्मा के मार्गदर्शन में पहले दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रशिक्षण शुरू हुआ जिसमें डीआरजी भागवत जायसवाल सीएसी सुखरीकला , डीआरजी शान्ति लाल कश्यप सहायक शिक्षक प्रा शाला ठाकुर दिया पारा खरवानी,डीआरजी बसन्त कुमार मिरी सीएसी खरवानी और सहयोगी डीआरजी तेजराम चंद्रा सहायक शिक्षक प्रा शाला द्वारिपारा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भाषा और गणित के शिक्षक संगदर्शिका, अभ्यास पुस्तिका और पाठ्यपुस्तक के साथ अलाइमेंट करते हुए चार ब्लॉक मॉडल पर के बारे में बताया गया।
साथ ही एनईपी, एनसीएफ,एफ एस ई जादुई पिटारा, नवाजतन, स्कूल रेडिनेस और बालवाड़ी आदि प्रशिक्षण में शामिल रहा । जिसमे 11 संकुल जिसमे ढिटोरी खरवानी सोहागपुर सुखरीकला फरसवानी चिचोली कोथारी बिरतराई कराइनारा पठियापाली और उमरेली के सभी बीआरजी शिक्षक प्रशिक्षार्थियों ने 4 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। 11 संकुल के समस्त सीएसी महोदयों के द्वारा संयुक्त रूप से कूलर और भोजन की व्यवस्था किया गया था।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस डाइट से डाइट प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती किरण लता शर्मा और एसआरजी श्रीमती ज्योति श्रीवास ने आकस्मिक निरीक्षण किया और प्रशिक्षार्थियों से सवाल जवाब किया व साथ ही इस प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया।
प्रशिक्षण में विकासखण्ड श्रोत समन्वयक अजय तिवारी जी का भी आगमन हुआ और तिवारी ने इस प्रशिक्षण की महत्ता पर उन्होंने प्रकाश डाला व आशीर्वचन कहा। तिवारी के कर कमलों से उत्कृष्ठ शिक्षकों को सम्मान पत्र प्रदाय किया गया।
इस प्रशिक्षण में जितेंद्र बघेल सीएसी ढिटोरी, संजय चौहान सीएसी सोहागपुर, कृष्णकुमार कश्यप सीएसी उमरेली , बलिहार सिंह पैकरा सीएसी कोथारी , महमूद मेमन सीएसी बिरतराई , केदार सिंह कंवर सीएसीपठियापाली , नरेंद्र सुनहरे सीएसी फरसवानी , मनीश्वर नायक सीएसी चिचोली , बसंत मिरी सीएसी खरवानी , भागवत जायसवाल सीएसी सुखरीकला, खम्हन सिंह पैकरा व्याख्याता हाई स्कूल ढिटोरी कमल कंवर कन्हैया लाल पटेल रामेश्वर कंवर मनोज प्रधान व रमेश कंवर आदि शिक्षक साथियों का विशेष योगदान रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677