शराब खरीदने पहुंचे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, अस्पताल दाखिल

कोरबा। शराब खरीदने ट्रांसपोर्ट नगर दुकान में खडे़ एक युवक पर अज्ञात युवक ने चाकू सेताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम तिलकेजा निवासी डिगेश्वर वर्तमान में मुड़ापार स्थित किराए के मकान में निवासरत है।


डिगेश्वर मदिरा लेने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब दुकान गया हुआ था, जहां अत्यधिक भीड़ होने के कारण एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर युवक ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया। चाकू डिगेश्वर के सीने पर लगा। घटना से शराब दुकान में अफरा-तफरी मच गई।

आनन- फानन में घटना की सूचना डायल 112 टीम को दी गई। स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।