अमृत सरोवर स्थलों में पौध रोपण

कोरबा। जिले के ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा से बनाए गए अमृत सरोवर स्थलों में 5 जून को ग्रामीणों, हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी से जल निकायों की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।


ग्राम पंचायतों में आयोजित उत्सव में जल संरक्षण एवं जैव विविधता के महत्व, जल निकायों, तालाब, कुंआ, डबरी, नदी-नाले आदि के कायाकल्प एवं जीर्णोद्धार के सकारात्मक प्रभावों को बताया गया। ग्रामीणों एवं हितग्राहियों ने उत्सव में उत्साह पूर्वक भागीदारी करते हुए पौधरोपण, सफाई एवं जागरूकता अभियान में भाग लिया। ग्राम पंचायत बुंदेली, पीडिय़ा, लबेद, हरदेवा, रंजना, देवरी, बतारी, गोढ़ी, राल, पोटापानी, महोरा, तानाखार, मोहनपुर आदि ग्राम पंचायतों के अमृत सरोवर स्थलों में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया। सामूहिक भागीदारी से अमृत सरोवरों की साफ-सफाई की गई।