महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त हुई जारी,  70 लाख महिलाओं के खाते में आई 1000 रुपए की राशि

रायपुर :  बीजेपी सरकार की महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त जारी कर दी गई है। लगभग 70 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में 1000 रुपए की राशि भेज दी गई है। महतारी वंदन योजना की जारी चौथी किस्त का स्टेटस आप आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है ताकि महिलाओं का आर्थिक स्तर ऊपर उठाया जा सके।

इस योजना के तहत करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया था जिसके बाद पात्र महिलाओं के नाम महतारी वंदन योजना के लाभार्थी लिस्ट में 1 मार्च 2024 को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी।