तपती सड़के: यात्रियों के अभाव में खाली चल रही यात्री बस, संचालको ने कहा, लॉक डाउन के समय की याद आ गई…

पलारी: आज नवतपा का आखरी दिन है। भीषण गर्मी का प्रकोप और 45 डिग्री तापमान में लोगों ने भी बाहर आना-जाना छोड़ दिया है। व्यापार व्यवसाय के साथ-साथ इसका सबसे ज्यादा खामियाजा निजी यात्री बस संचालकों को भी उठाना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस भीषण गर्मी में यात्रियों ने सफर करना ही बंद कर दिया है, जिससे बलौदा बाजार से राजधानी रायपुर महासमुंद बिलासपुर जिले की ओर जाने वाली बसों में यात्री ही नहीं मिल रहे हैं। यात्री बस बिना यात्रियों के या कुछ ही यात्रियों को लेकर खाली ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।

15 जून तक स्थिति होगी सामान्य

इसको लेकर बस संचालकों का कहना है कि भीषण गर्मी में यात्री नहीं मिलने से ले देकर डीजल खर्च ही निकल पा रहे हैं, उनका कहना है की ऐसा ही समय लॉकडाउन के समय भी आया था जब हम खाली बैठे थे। वही उन्होंने 15 जून तक स्थिति सामान्य हो जाने की बात भी कही।