किन्नर को शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा, जुर्म दर्ज

कोरबा। प्यार के झूठे जाल में फंसा कर थर्ड जेंडर किन्नर की भावनाओं के साथ युवक ने खिलवाड़ किया। उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ रखा और अनेकों बार संबंध बनाया। धोखे का शिकार किन्नर ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है।


जानकारी के अनुसार बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी व सुरक्षा कर्मी थर्ड जेंडर से पीतांबर बंजारे पिता धनसाय बंजारे 27 वर्ष ग्राम मुड़वाभाटा, थाना कोसिर जिला सारंगढ़ ने दिसम्बर 2019 में रायपुर में मुलाकात के दौरान जान-पहचान बढ़ाना शुरू किया। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही और  जान पहचान का फायदा उठाकर 30 जुलाई 2023 को मिलने के लिए बालको आया व शादी करूँगा कहकर भावनात्मक रूप से भरोसे में लिया और इच्छा के विरुद्ध संबंध स्थापित किया।

इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा लेकिन समय गुजरने के साथ पीतांबर के प्रस्ताव में बदलाव आने लगा और उसने धमकी देकर संबंध बनाना शुरू कर दिया। वह मारपीट,गाली-गलौच पर भी उतारू होने लगा। 2 अप्रैल 2024 को शादी की बात पर गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी एवं जबरन संबंध फिर स्थापित किया।

पीडिता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट 18 मई को बालको थाना में दर्ज कर दी। आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 377 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।