एनटीपीसी राखड़ बांध से राखड़ परिवहन में लगे वाहनों से छुरीकला की सडक़ों पर गिरते राखड़ बढ़ा रहे समस्या

कोरबा-छुरीकला। नगर पंचायत के समीप बनाए गये एनटीपीसी के राखड़ बांध से राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहनों से राख गिरने के कारण मुख्य सडक़ पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा साबित हो रहा है। राखड़ भरकर बेधडक़ चल रहे वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा अब तक कोई बड़ी  कार्यवाही नहीं किये जाने से मुख्य सडक़ पर भारी वाहनों का दबाव भी बढ़ता जा रहा है।


छुरीकला के मुख्य सडक़ से प्रतिदिन सैकड़ों गाडिय़ां राखड़ लेकर बिना मापदंड के सुरक्षा किये बगैर निकल रही हंै, वाहन में भरे राखड़ को तिरपाल से ढंके नहीं जाने से राखड़ उडऩे से मुख्य सडक़ पर चलने वाले छोटे-बड़ेे वाहन के चालक को सडक़ के सामने नहीं दिखने पर दुघर्टना की आशंका बनी रहती है तथा मुख्य सडक़ पर वाहन से राखड़ गिरने से सडक़ पर परतें जमा रहती हैं।

हवा चलने पर उडक़र सडक़ के आसपास रहने वालों के घरों व दुकानों तक पहुंच रहे हैं। मुख्य सडक़ के किनारे रहने वाले लोग राखड़ से खासे परेशान हैं, सडक़ पर उड़ रहे राखड़ से सुबह मार्निंग वॉक पर निकलना बंद हो गया है।

मुख्य सडक़ पर दौड़ रहे राखड़ भरे वाहनों पर रोक लगाने के लिए कुछ माह पहले बजरंग दल के युवाओं ने आंदोलन किया था जिसमें एनटीपीसी प्रबंधन ने राखड़ ढुलाई के दौरान वाहन को तालपतरी से अच्छी तरह ढंक कर चलने,मुख्य सडक़ पर प्रतिदिन पानी छिडक़ाव किये जाने के अलावा अन्य मांग पूरी किये जाने की बात की थी पंरतु एनटीपीसी प्रबंधन अपने वादे के मुताबिक काम नहीं कर रहा।

बड़े-बड़े राखड़ वाहन बिना मापदंड के बेधडक़ छुरीकला नगर पंचायत के मुख्य सडक़ पर दौड़ रही है। मुख्य सडक़ पर दौड़ रहे राखड़ वाहनों के विरोध में नगरवासियों में आक्रोश भडक़ने लगा है जो कभी भी एनटीपीसी, शासन-प्रशासन के खिलाफ भडक़ सकता है।

उल्लेखनीय यह है नगर पंचायत क्षेत्र से राखड़ वाहनों का आना-जाना हो रहा है तो फिर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर कार्यवाही नहीं किया जाना समझ से परे है।