छत्तीसगढ़ के 56 अफसरों को मिली काउंटिंग ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी, मतगणना में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

रायपुर : छत्तीसगढ़ में  मतगणना की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने ट्रेनिंग शुरु की है. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा राजधानी रायपुर ने न्यू रेस्ट हाउस में काउंटिंग आब्जर्वर की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की जाएगी।

इस सन्दर्भ में कंगाले ने कहा है कि मतगणना के दौरान सबसे महत्वपूर्ण  भूमिका मतगणना प्रेक्षक यानि काउंटिंग ऑब्जर्वर की होती है. साथ ही आगे उन उन्होंने कहा कि मतगणना का संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया अब अंतिम पड़ाव में है. ऐसे में अंतिम पड़ाव की इस संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया और मतगणना केंद्र की ओर सभी की नजर बनी हुई हैं.

काउंटिंग ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी 

जानकारी के मुताबिक आने वाले 4 जून को मतगणना होनी  हैं, जिसके लिए छत्तीसगढ़ के 56 अधिकारियों को इस दौरान देश के निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रेक्षक को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के 36 अफसर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के लगभग 20 अफसर इसमें शामिल हैं.इसके साथ ही ”मतगणना के काउंटिंग ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी निभाने वाले  56 अधिकारियों को मतगणना से संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से जानकारी होनी आवश्यक हैं.

विस्तार से दी जाएगी जानकारी

ऐसे में प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर यू.एस. अग्रवाल, रुपेश कुमार वर्मा और विनय अग्रवाल के द्वारा, ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्रों की गणना, मतगणना स्थल पर प्रेक्षक की भूमिका और ईवीएम से जुड़ी मतगणना से संबंधी सभी विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इस ट्रेनिंग सेशन में इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अफसर और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन के पदाधिकारी नीलेशकुमार महादेव और क्षीरसागर भी यहां पर मौजूद रहे.